BAU : प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक कल, तय होगी प्रसार शिक्षा की रणनीति

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) की 37वीं प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक 14 जून को होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे। विशेषज्ञ के तौर पर डॉ पितांबर सवैन, प्राध्यापक एवं प्रधान, पशुपालन एवं पशु प्रसार शिक्षा विभाग, उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर और डॉ डीएस राठौर, पूर्व कुलपति, सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर एवं डॉ एके सिंह, निदेशक, आईसीएआर – अटारी, पटना होंगे।

विवि के कृषि संकाय परिसर स्थित आरएसी ऑडिटोरियम में प्रातः 10.30 बजे इसका उद्घाटन समारोह होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रभारी/प्रधान द्वारा वर्ष 2022-23 की प्रसार शिक्षा उपलब्धियों और वर्ष 2023-24 की भावी प्रसार शिक्षा के कार्यक्रमों पर की रणनीति प्रस्तुत किया जायेगा।

मौके पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ जगरनाथ उरांव द्वारा वर्ष 2022-23 में समग्र प्रसार शिक्षा उपलब्धियों प्रस्‍तुत की जाएंगी। निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह द्वारा कृषि एवं संबद्ध विषयों के नवीन अनुसंधान एवं प्रसार शिक्षा की दिशा पर मंतव्य प्रस्तुत की जाएगी।

विभागाध्यक्ष सामुदायिक विज्ञान डॉ रेखा सिन्हा द्वारा 36वी प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक का कार्रवाई प्रतिवेदन और विभागाध्यक्ष (कृषि प्रसार एवं कम्युनिकेशन विभाग) डॉ निभा बाड़ा द्वारा मेगा परियोजना फार्मर्स फर्स्ट प्रोग्राम की गतिविधियों की उपलब्धि प्रस्तुत किया जायेगा।

बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक में वर्ष 2022-23 की प्रसार शिक्षा उपलब्धियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन और वर्ष 2023-24 की भावी प्रसार शिक्षा कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा के उपरांत कार्यक्रमों रणनीति तय की जाएगी।