प्रेमसंस मोटर का एनुअल सेल्‍स मीट, भविष्‍य में नई योजनाएं लाने का एलान

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। मारूति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर ने एनुअल सेल्‍स मीट का आयोजन रांची के जिमखाना क्‍लब में किया। इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोदार, अवध पोदार एवं अन्य सदस्यों ने 18 मंजिला केक काटा।

सीएमडी ने इस  सफलता का राज कंपनी के मूल मंत्र ‘ग्राहक देवो भवाः’ को बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की सेवा में नित्य प्रयासरत है। ग्राहकों का अटूट विश्‍वास और प्रशंसा ही हमारी असली जीत है। प्रेमसंस मोटर ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भविष्य में कई नई योजनाएं लाएगा।

ग्राहकों की सेवा के लिए प्रेमसंस मोटर झारखंड के कई शहरों में मौजूद है। डालटेनगंज, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, बुंडू, ओरमांझी, नगर उटारी, रांची के कांके रोड, एवं बरियातू मे अरेना शोरुम उपलब्ध है। रांची में मेन रोड और बरियातू और हजारीबाग एवं देवघर में नेक्‍सा शोरुम मौजूद है।

रांची में कांके रोड, बरियातू रोड, नामकुम, तुपुदाना, कोकर, डालटनगंज, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, देवघर, खूंटी में वर्कशॉप है। पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री एवं एक्सचेंज के लिए कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर एवं पुनदाग में ट्रू वैल्यू शोरूम है।

इस मौके पर सीएमडी पुनीत पोदार, अवध पोदार, सीजीएम सर्विस पंकज जैन, सीजीएम अरीना सेल्स राजेश कुमार सिंह, सीजीएम ट्रू वैल्यू सुखवीर सिंह ने बताया कि हमारे ग्राहकों को प्रेमसंस मोटर की सेवा में विश्वास है। यह हमें समय के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिम्मेदार बनाता है।

इस अवसर पर चेन्नई से अन्ना दुराई विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। ग्राहक को ईश्वर के समान मानने की बात को वे अगले स्तर तक ले गये। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही ग्राहक सेवा, ग्राहक रिटेशन और ग्राहक वफादारी पर अपने विचार साझा किए।