‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस ने असीत मोदी पर किया यौन उत्‍पीड़न का केस दर्ज  

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बड़ी खबर मुंबई से आयी है। टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर से विवादों में आ गया है। खबर है कि इस फेमस सीरियल में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

सीरियल की मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रोड्यूसर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

यहां बता दें कि एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर के अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री ने करीब दो महीने पहले ही इस सीरियल की शूटिंग से दूरी बना ली थी। वह आखिरी बार 7 मार्च 2023 को शूटिंग सेट पर पहुंची थीं। खबर है कि सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने जेनिफर मिस्त्री को अपमानित किया था, जिसके बाद वह सेट से घर वापस लौट आई थीं।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब इस बारे में एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फिलहाल इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने इतना बताया कि वह इस शो को छोड़ चुकी हैं। जेनिफर ने कहा- मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने काफी बेइज्जत किया था और नीचा दिखाया था।


जेनिफर ने बताया- उस दिन मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी। मैंने काम से छुट्टी लेकर घर जाने के बारे में पूछा था। मुझे वह लोग जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल रमानी ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ आप ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा- इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवा दी है।