कथा वाचक राजन महाराज का 5 जून को आ रहे रांची

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। श्री राम कथा वाचक राजन महाराज 5 जून को रांची आ रहे हैं। वे अयोध्या से लखनऊ होते हुए रांची एयरपोर्ट पर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे। उनके स्‍वागत की तैयारी की जा चुकी है। यहां से सड़क मार्ग से राजन महाराज लातेहार जाएंगे, जहां पर वह निःशुल्क श्री अन्नपूर्णा भोजनालय सहित कई धार्मिक कार्यों का विधिवत उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे।

श्री राम कथा आयोजन समिति के मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव ने आयोजन समिति के सभी धर्म प्रेमियों से 5 जून को दोपहर 12:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर महाराज श्री का स्वागत व अभिनंदन करने का आग्रह किया है।

प्रमोद सारस्‍वत ने बताया कि 5 जून को ही राजन महाराज लातेहार से रांची सायं 7 बजे पहुंचकर कोलकाता के लिए वायु सेवा द्वारा रवाना हो जाएंगे। उन्होंने समस्त धर्म प्रेमियों व श्रद्धालुओं से एयरपोर्ट पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।