- उत्प्रेरक कक्षा सह ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय उत्प्रेरक कक्षा सह ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित झारखंड के पुलिस अधीक्षक प्रशांत किशोर थे।
मौके पर प्रशांत किशोर ने बीएयू छात्रों से बीआईटी मेसरा में अध्ययन दौरान एनएसएस से जुड़ी गतिविधि और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को गांवों में जाकर आधुनिक कृषि तकनीकी पर जागरुकता अभियान चलाने और किसानों को आय बढ़ाने वाली स्थानीय उपयुक्त तकनीकों से अवगत कराने की सलाह दी। नजदीक के गावों में जाकर बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने की सलाह दी। कहा कि इससे छात्रों को सम्मान और संतुष्टि मिलेगी।
कार्यक्रम में गुमला जिले के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमांडर पी रामाराव ने ध्यान योग की शिथिलीकरण प्रक्रिया और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। ध्यान योग को चिंता, तनाव और अवसाद के लक्षणों को कम करने में बेहद कारगर बताया। मौके पर हार्टफुलनेस संस्था, रांची से जुड़े सुधांशु पाठक एवं विशाल कुमार ने छात्रों को ध्यान योग कला की विभिन्न विधियों से ध्यान योग करना सिखाया।
कार्यक्रम में कृषि संकाय के करीब 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन एवं धन्यवाद बीएयू एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने किया। उन्होंने छात्रों से एनएसएस गतिविधियों में निरंतरता बनाये रखने की भी अपील की।