पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किया। नए संसद भवन की डिजाइन विदिशा के विजय मंदिर से मिलती जुलती है। इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नए सांसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी। पार्टी की ओर से इसे लेकर एक ट्वीट किया गया। इसमें गया, ‘ये क्या है?’ इसके बाद जनता ने पार्टी को जमकर धोया।
नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं, कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं।
आम जनता के कुछ जवाब
पहला फोटो – तुम्हारी पार्टी का भविष्य, दूसरा फोटो – भारत का भविष्य
24 घंटे में एक बार सरस्वती जुबान पर अवश्य आती हैं। आपका यह ट्वीट आपके दुर्भाग्य को बता रहा है। अगर आपकी ऐसी सोच है तो आप इसी सोच को प्राप्त होंगे। आपकी राजनैतिक मौत आपसे यह सब करा रही है।
दाहिनी ओर प्रजातंत्र का नवनिर्मित मन्दिर है और उसके बाएँ हताश,निराश विपक्षियों के अरमानों का ताबूत है…
बिल्कुल सही, तुम जैसी भ्रष्ट पार्टियों को दफनाने के लिए ही बनाया है..!
एक 8 वी फेल इससे गंदा कुछ पोस्ट कर भी नहीं सकता , पर बड़े घोटाले बाज का ताबूत क्यों पोस्ट कर दिया हे , धरम बदल लिया क्या , क्यों जो दूसरी तस्वीर संसद की जो लगाई है वहाँ जाने की औक़ाद है नहीं घोटाले बाज की । देश और धरती पे बोझ।
अब तो यह बिहार के लोगों का दायित्व है कि आरजेडी को इस ताबूत में ना घुसने दे
जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। पहला चित्र RJD का भविष्य, दूसरा चित्र भारत का भविष्य ।
शर्मनाक हरकत आरजेडी की तरफ़ से ….। वैसे और व्याख्या की जाए तो पहला चित्र आपका भविष्य है और दूसरा भारत का भविष्य।
इसी ताबूत में बिहार की जनता आरजेडी को 2024 और 2025 में डालकर खत्म कर देगी. विनाश काले विपरीत बुद्धि.आरजेडी को हिंदू परंपरा से संसद का उद्घाटन कैसे पच सकती है ,जिसका इतिहास तुष्टिकरण में बीता हो वो कैसे हिंदू परंपरा को स्वीकार कर सकता है.कोई न, इस बार लोक सभा में फिर से 0 मिलेगा।
उम्मीद है आने वाले चुनावों में बिहार कि जानता RJD को ताबूत में ही डालेगी।