मुंबई। राधिका मदान अभिनीत ‘सना’ ने हाल ही में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म मुंबई में काम करने वाली एक 28 वर्षीय जिद्दी और महत्वाकांक्षी महिला की कहानी है, जो अनसुलझे आघात के कारण आंतरिक लड़ाई लड़ रही है।
लंदन में ‘सना’ ने बीएफआई साउथबैंक में फेस्टिवल की शुरुआत की, जहां निर्देशक सुधांशु सरिया और मुख्य अभिनेत्री राधिका मदान दोनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह फेस्टिवल 4 मई से 14 मई 2023 तक हुआ। दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को एक साथ देखा गया।
भारत को गौरवान्वित करते हुए ‘सना’ ने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में दो प्रमुख पुरस्कार जीते हैं। फिल्म के निर्देशक सुधांशु सरिया को इस साल के यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राधिका मदान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में जीत हासिल हुई है।
इससे उत्साहित फिल्म के निर्देशक और निर्माता सुधांशु सरिया ने कहा, ‘सना’ एक स्पेशल फिल्म है। वास्तव में मेरे लिए एक खास सफर है। इसे दर्शकों के साथ इतनी गहराई से जुड़ते हुए देखना काफी फायदेमंद रहा। मुझे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित करने और सना के साथ उनके फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए मैं यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल का आभारी हूं। मैं फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं और लोगों को सना जरूर देखना चाहिए।’
राधिका मदान ने भी पुरस्कार जीतने को लेकर अपना उत्साह साझा किया। कहा, ‘इस पुरस्कार को पाकर मैं वास्तव में खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। इसके साथ-साथ दर्शकों की प्रतिक्रियाएं, हमारे द्वारा साझा किए गए आंसू, गर्मजोशी से गले मिले। उन्होंने जो भावनाएं व्यक्त कीं, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए भी एक पुरस्कार है। मैं इस सम्मान के लिए यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल का धन्यवाद करती हूं।’
सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन हाउस फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट भी प्रमुख भूमिका हैं।