आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं। इसे लेकर लेकर कुड़ू पूर्वी के जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी और आजसु के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव के नेतृत्व में लोगों ने कनीय अभियंता को फूलों का हार पहनाया।
इस अवसर पर लोहरदगा विधानसभा की पूर्व राजग प्रत्याशी निरु शांति भगत ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों की बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रही है, तो फिर और क्या करेगी। इस भीषण गर्मी में बिजली का नहीं होना लोगों के लिए एक अभिशाप की भांति है। इसके अभाव में लोगों को कितना कष्ट हो रहा है। इसका अनुमान भी विद्युत विभाग के लोगों को नहीं है।
लाल गुड्डू नाथ शाहदेव ने विद्युत विभाग के जीएम से बात की। इस पर उनके और कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि जरूरत से कम बिजली प्राप्त होने की वजह से यह व्यवस्था बनी हुई। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर 18 से 20 घंटे बिजली देने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर कुड़ू प्रमुख मुन्नी देवी, कुड़ू पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, कुडू पंचायत की मुखिया सुषमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।