- विधायक ने अधिकारियों के साथ नदी में नए इंटेकवेल बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के साथ जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी, गोमिया मुखिया बलराम रजक व स्वांग उतरी मुखिया बिनोद विश्वकर्मा बुधवार को गोमिया प्रखंड की खम्हरा पंचायत स्थित कोनार नदी में नए इंटेकवेल बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह, सहायक अभियंता शास्त्री शाह और कनीय अभियंता रोहित मंडल भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोगों को जल्द ही कोनार नदी से स्वच्छ पानी पाइपलाइन द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कोनार नदी में स्थल का निरीक्षण विभाग के पदाधिकारियों के साथ किया गया है। इसी स्थल पर नया इंटेककवेल और पानी का नया मोटर हाउस बनाया जाएगा। पुराने पाइपलाइन को भी दुरुस्त किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि इसके लिए जल्द ही सर्वे व डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति कराई जाएगी। उन्होंने डीएमएफटी की पहली बैठक में गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में कोनार नदी से पानी उपलब्ध कराने की मामले उठाई थी। विधानसभा के सत्र में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया। इस बारे में मुख्यमंत्री एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से भी मिले।
विधायक ने कहा कि जल्द ही इन दो पंचायतों के लोगों को कोनार नदी से स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। जानकारी के अनुसार गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में अभी बोकारो नदी से पाइपलाइन द्वारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि उन्हें कोनार नदी से ही पानी की सप्लाई की जाए।
मौके पर पूर्व प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार व संदीप स्वर्णकार, राजेश कुमार साव, बंटी पासवान, रविंद्र प्रसाद, दीपक ठाकुर, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।