पारस एचईसी अस्पताल में नर्सों को किया गया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी धुर्वा स्थित पारस एचईसी अस्पताल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी नर्सों ने निस्वार्थ सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ ली। नर्सों को सम्‍मानित किया गया।

मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय कुमार, फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार डॉ मेजर रमेश दास, डॉ अशोक बैध्य, एचआर हेड भगवत बीस्ट और मार्केट हेड कुमार यशवंत ने नर्सों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। नर्सों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गये।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम में उनसे संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी।

मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह एक खास पल है, क्योंकि हम उस प्रोफेशन से हैं, जिन्हें भगवान का दूसरा रूप दिया गया है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।

फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार ने कहा कि पारस अस्पताल में नर्सों के बीच नर्सिंग लीडरशीप है, जिससे वे अपने वार्ड, फ्लोर और पूरे अस्पताल के प्रति निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां कि नर्सों ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि पारस की पूरी टीम निरंतर स्वास्थ्य सेवा में सजग और तत्पर है।

इस कार्यक्रम में पारस अस्पताल के चीफ़ नर्सिंग अधिकारी लेबोरीन विजी तथा ग्रुप चीफ़ नर्सिंग अधिकारी कवलजीत ओबरॉय सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।