उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए मिले 29 हजार से अधिक आवेदन, इन जिलों से सर्वाधिक

शिक्षा झारखंड
Spread the love

  • कुल सीट की तुलना में अबतक 246 प्रतिशत अधिक आवेदन

रांची। झरना कच्छप अपनी बेटी का नामांकन राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए उत्कृष्ट विद्यालय में कराना चाहते हैं। वह चाहती हैं कि उनकी बच्ची भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करे। इसके लिए उन्होंने टीवीएस उच्च विद्यालय, धुर्वा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन दिया है।

आवेदन जमा कर रहे

मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए झरना ने कहा गरीब के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने की यह पहल सराहनीय है। ऐसे ही हजारों माता-पिता और अभिभावक हैं, जो सरकार द्वारा शुरू किए गए सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए अपने बच्चों का आवेदन जमा कर रहे हैं।

पहल को सराहा जा रहा

मालूम हो कि झारखंड में पहली बार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास के बाद अभिभावकों में अपने बच्चे-बच्चियों के नामांकन को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। बड़ी संख्या में अभिभावकों द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार की उत्कृष्ट विद्यालय की इस एतिहासिक पहल को सराहा जा रहा है।

हजारों की संख्या में आवदेन

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 17 मई की शाम 5.30 बजे तक कुल 12,146 उपलब्ध सीट की तुलना में अबतक 29,863 आवेदन विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राप्त किया गया है। सबसे अधिक आवेदन देवघर से 3247, पलामू से 2322, लोहरदगा से 2254, गिरिडीह से 1708 एवं रामगढ़ से 1498 आवेदन अबतक प्राप्त हुए हैं। राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में अबतक कुल 29863 आवेदन बच्चों के जमा हुए हैं।

25 मई तक करें आवेदन

अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई, 2023 तक बढ़ाई गई है। चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा। प्रथम मेधा सूची 7 जून को जारी होगा। 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा।