गांधी मैदान में लगातार धरना दे रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्‍य

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। राज्य संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्‍य लगातार शांतिपूर्ण सत्याग्रह धरना गया के गांधी मैदान में दिया जा रहा है। जिले के कोने-कोने से शिक्षक/शिक्षिकाएं सहित पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेतर कर्मी इसमें शामिल हो रहे हैं। विशेष तौर पर बथानी अनुमंडल के पदधारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। दिन-ब-दिन धरना स्‍थल पर शिक्षकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

धरना की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। संचालन डॉ अनुज कुमार व अनुमंडल सचिव परमाणु कुमार ने किया। शिक्षकों की मांग के समर्थन में टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुमंत कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह को मांगों से अवगत कराया था। गया जिला संघ का एक डेलीगेशन अपनी मांगों को लेकर जल्द मिले। हर संभव कांग्रेस शिक्षकों की मांग को मनवाने के लिए दबाव बनाएगी।

उपस्थित वक्ताओं ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। सभी ने राज्य कर्मी का दर्जा एवं बिहार राज अध्यापक नियावाली 2023 को वापस लेने की मांग की। संकल्प लिया कि मांगें पूरी होने तक धरना पर बैठे रहेंगे। आगे जो रणनीति राज्य संघ बनाएगी, हम लोग डटे रहेंगे। कदम पीछे नहीं करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमंडल के उपाध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव, बथानी अनुमंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार, राज्‍य कार्यसमिति सदस्य डॉ नफासत करीम, अनीता ओझा,  आशुतोष कुमार, प्रमंडलीय सं सचिव आफताब आलम, राकेश कुमार सी, सं सचिव अताउल्लाह मुस्तफा, गौतम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, रविंद्र कुमार (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।

इसके अलावा महेश चंद्र विद्यार्थी (नगर विधायक प्रतिनिधि), मनोज कुमार निराला, राजेश कुमार, बथानी अनुमंडल के वक्ता, जगदीश चौधरी, धनंजय,  अनुज कुमार, निरंजन कुमार परमशिवम, दिवाकर कुमार, उमेश कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, रंजीता मिं‍ज, राकेश कुमार, मनीष कुमार, शिल्पा भूषण, सचिन कुमार, राजेंद्र नाथ, रमेश चंद्र विद्यार्थी, महादेव, रवि दुबे, निरंजन शर्मा, राजन सिंह, राहुल सिन्हा, प्रमोद कुमार, कमल किशोर सहित अन्‍य मौजूद थे।