मुंबई। बड़ी खबर यह आ रही है कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनकी फिल्म के खिलाफ टिप्प्णी करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। बीते दिन (9 मई) ममता बनर्जी ने ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करते हुए विवेक की फिल्म पर भी निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। द कश्मीर फाइल्स क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करती है। द केरल स्टोरी क्या है?… यह तोड़-मरोड़ कर पेश की गई कहानी है।”
सीएम बनर्जी के इन बयानों पर निशाना साधते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक मानहानिकारक बयानों के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिए गए हैं।”
अपने नोटिस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माताओं ने सीएम से उनकी फिल्म पर लगे आरोपों का सबूत मांगा है या फिर आरोपों को वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। निर्माताओं ने कहा है कि ऐसा न करने पर वे उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।
आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह ने भी इससे पहले कहा था कि बंगाल सरकार के बैन लगाने के फैसले पर वह कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं।
विवादों के बीच द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म में महज पांच दिनों में पचास करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स ने भी विवादों के बाद टिकट खिड़की पर जबर्दस्त कलेक्शन किया था। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने कुल 252.90 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।