गुजरात। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2023 की अंतिम रात को और अधिक यादगार एवं शानदार किंग ने बताया। उन्होंने समापन समारोह में प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
अहमदाबाद के खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से ठीक पहले किंग ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘मान मेरी जान’, ‘तू आके देखले’ और अन्य जैसे अपने चार्टबस्टर नंबरों पर प्रदर्शन करते हुए मंच पर जलवे बिखेरे।
किंग को स्टेडियम में मौजूद भीड़ से एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने उनकी धुनों पर थिरकते हुए गाया।
प्रदर्शन पर अपने अनुभव साझा करते हुए किंग ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। मैंने अपने पूरे जीवन में इस खेल को बहुत पसंद किया है। आज इन महान खिलाड़ियों के लिए यहां प्रदर्शन करना शानदार रहा।’
किग ने आगे कहा कि यह मेरे जीवन के सबसे बड़े पलों में से एक होगा। मैं रोमांचित हूं कि एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में मैं पूरे देश के सामने प्रदर्शन करने में सक्षम था। बतातें चलें कि फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।