हजारीबाग। झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एनटीपीसी के लिए काम कर रही कंपनी के जीएम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 9 मई को दोपहर में एनटीपीसी साइट ऑफिस हजारीबाग रोड के समीप घटी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के केरेडारी में एनटीपीसी की चट्टी बारियातू कोल माइंस है। यहां एनटीपीसी के लिए रित्विक कंपनी काम कर रही है। उक्त कंपनी के जीएम शरद कुमार सारद की एनटीपीसी साइट ऑफिस हजारीबाग रोड के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र में घटी। बताया जाता है कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हमले में जीएम का बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन शुरू की दी। फिलहाल अपराधियों की जानकारी नहीं मिल पाई है।