आपसी सामंजस्य और संगठन में एकजुटता से हर समस्या का निराकरण संभव : पांडेय

झारखंड
Spread the love

  • ईसीआरकेयू की धनबाद मंडलीय परिषद की बैठक आयोजित

धनबाद। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक गुरुवार को धनबाद शाखा वन में हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने की। सभा में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सभी चौदह शाखाओं के सचिव, अध्यक्ष और सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओपी शर्मा ने किया।

बैठक में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह प्रत्येक शाखा में आयोजित करने, अभियान चलाकर सदस्यता बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने पर चर्चा की गई। शाखा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे। केन्द्रीय पदधारियों से इसका निदान करने की बात रखी।

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय ने कहा कि आज का समय काफी संघर्ष पूर्ण हो गया है। रेलकर्मियों के आवासों की मरम्मत के लिए आवश्यक फंड सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है। इससे आवासीय समस्याओं का अंबार लग रहा है। स्थानीय स्तर पर एईएन के साथ बैठक की निरंतरता होनी चाहिए। साथ ही, आपसी सामंजस्य और संगठन में एकजुटता से हर समस्या का समाधान संभव है।

इस अवसर पर वीकेडी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, अजीत कुमार, चंदन कुमार, एके तिवारी, बीके झा, रूपेश कुमार, बसंत दूबे, पिंटू नंदन, एन के खवास, सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, बीके साव, आईएम सिंह, अमित किशोर, प्रशांत बनर्जी, आरएन विश्वकर्मा, धुरेन्द्र यादव, निखिल कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, महेन्द्र प्रसाद महतो, जीतेन्द्र कुमार साव, विद्या भूषण प्रसाद, भानू प्रकाश गुप्ता, अमित शेखर सिंह, शिव जी प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, एसके महतो, सुरेन्द्र प्रसाद और चमारी राम सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।