राजस्थान। सोमवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट को हल्की चोटें आई हैं, मगर वो सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 सिंगल सीटर विमान था, जिसने सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ान भरी थी। कुछ मिनटों के बाद, पायलट द्वारा एक तकनीकी खराबी की सूचना दी गई।
हनुमानगढ़ के SDM अवि गर्ग ने बताया कि विमान गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हैं, तो तीनों परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए मुआवजे दिए जाएंगे। 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हनुमानगढ़ के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 3 लोगों की मृत्यु की खबर है। जानकारी के मुताबिक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा, जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त एक गांव में तीन महिलाएं और एक पुरुष अपने घर की छत पर थे। हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष घायल हो गया।
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। भारतीय वायुसेना ने ट्विट कर जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच बैठाई गई है।