CCL : गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल में 300 से अधिक लोगों की आंखों की जांच

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) के गांधीनगर केन्‍द्रीय अस्‍पताल के नेत्र विभाग ने पिछले दो महीने में रेटिनल विकार (नेत्र रोग) संबंधी 300 से अधिक रोगियों की जांच की। कुछ मरीजों को फंडस फ्लोरेसिन एंजियोग्राफी करायी गई। उन्‍हें उचित सलाह दी।

विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों को एफएफए डायबिटिक रेटिनोपैथी, उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन, रेटिनल वेनस ऑक्लूजन आदि जैसे कई दृष्टि संबंधी विकारों के प्रबंधन संबंधी चिकित्‍सीय परामर्श दिये।

इसी क्रम में रेटिनल कैमरे की मदद से विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा शिशुओं की भी स्क्रीनिंग की गई थी।

सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में समय-समय पर विभिन्‍न शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में डॉ उत्‍पला चक्रवर्ती एवं उनकी टीम की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।