रांची। कोल इंडिया के नवचयनित चेयरमैन और वर्तमान में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ के सदस्यों ने 17 मई, 2023 को मुलाकात की। पुष्पगुच्छ देकर, शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
समारोह में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा व सीसीएल जोन के महासचिव शिवसागर सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार यादव, संयुक्त सचिव बीरेंद्र कुमार, संगठन सचिव विवेक कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, पदाधिकारी तालेश्वर कुमार महतो, राजीव कुमार महतो, शिव शक्ति, पवन कुमार मौर्य, देवेंद्र मलिक आदि शामिल हुए।
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम प्रसाद के कुशल नेतृत्व में कोल इंडिया के विभागीय उत्पादन को और गति मिलेगी। इस अवसर पर चर्चा में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में संघ ने अपनी सार्थक भूमिका पर अपना पक्ष रखा। सहयोग का संकल्प दोहराया।