रांची शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर डीसी ने दिए ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची शहर में सुगम यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक 8 मई को उपायुक्‍त राहुल कुमार सिन्‍हा की अध्‍यक्षता में हुई। समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक (यातायात) एचबी जमां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) रांची राजेश्वरनाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जीतवाहन उरांव उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाये गये सभी 6 जोन में अब तक किये गये कार्य की जानकारी दी गयी।

कई स्थानों पर और बेहतर कार्य के लिए उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी 6 जोन में अव्यवस्थित ट्रैफिक बूथ, विज्ञापन बोर्ड, बिजली के खंभे स्थान्तरित करने, सड़क मरम्मत, फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं बेतरतीब ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश पूर्व की बैठकों में दिया गया था।