
कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) के कामगारों के वेतन समझौते को लेकर जेबीसीसीआई 11 की 10वीं बैठक कोलकाता में 19 मई से हो रही है। यह आज भी जारी रहेगी। पहले दिन कई भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का नीतिगत निर्णय लिया गया। कई को बढ़ोतरी के साथ फ्रिज करने पर भी सहमति बनी।
अब तक वेतन समझौते को लेकर कामगारों में असमंजस की स्थिति है। महीनों पहले 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बन चुकी है। इसपर सभी यूनियन राजी है। बाद में जेबीसीसीआई में इंट्री लेने वाले इंटक के प्रतिनिधियों ने भी इसपर सहमति दे दी है।
प्रबंधन और यूनियन के बीच 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनने का खूब ढोल पीटा गया था। यहां तक की केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी ट्वीट कर इसकी बधाई दी थी। महीनों बीत जाने के बाद भी डीपीई ने इसपर हरी झंडी नहीं दी है। इससे मामला अटका हुआ है।
कोल इंडिया के वर्तमान प्रमोद अग्रवाल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि रिटायर होने से पहले वह वेतन समझौते को अंतिम रूप दे देंगे। बताया जाता है कि इसके लिए वे प्रयासरत भी हैं।
इस बीच वेतन समझौते को लेकर नया अपडेट आया है। एटक के जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने बताया कि समझौते को लेकर आज ड्राफ्ट तैयार होगा। पूरे समझौते पर सरकार की सहमति ली जायेंगी। पार्ट-पार्ट सहमति के लिए नहीं भेजा जाएगा।