अग्रवाल सभा महिला समिति के समर कैंप में बच्‍चों ने की खूब मस्‍ती

झारखंड
Spread the love

रांची। महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन 16 मई को हुआ। इस कैंप में 110 बच्चों ने हिस्‍सा लिया। सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रार्थना संस्कार, जूडो कराटे, योग, चित्रकला, हस्तकला, नृत्य, शतरंज, संगीत की कला का प्रशिक्षण लिया।

कैंप में इन सभी चीजों के प्रति उनकी रुचि जागृत हुई। अच्छे आचरण और अनुशासन की शिक्षा भी उन्होंने खेल-खेल में प्राप्त की। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।

सभी प्रशिक्षकों सुनील किस्पोट्टा, नंद दुलाल दत्ता, साबिर हुसैन, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, अजय गोस्वामी, मनीष कमल, जिज्ञासा पाजेब के दीपक सिन्हा,को उचित मानदेय देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र केडिया, अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाडिया, बिजय खोवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, नरेश बंका, राजेश भरतिया, सुनील पोद्दार, बिनोद टिबड़ेवाल, संजय सर्राफ भी उपस्थित थे।

इस कैंप के सफल आयोजन में संयोजिका रूपा अग्रवाल, महिला समिति की सदस्य रीना सुरेका, मंजू केडिया, लक्ष्मी पाटोदिया, उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, पूजा बगड़िया, प्रीति केडिया, सुषमा पोद्दार, वीणा मोदी, जिज्ञासा नारसरिया, साक्षी केजरीवाल, बबीता नारसरिया, छाया अग्रवाल,विद्या अग्रवाल, सुनीता सरावगी, रेणु छापड़िया, सीमा टांटिया, अनु पोद्दार ने सक्रिय भूमिका निभाई।