नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कई अहम फैसले किए गए।
कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी।
खरीफ का मौसम किसानों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे इस समय फसल की खेती और उपज बढ़ाने के लिए उर्वरकों पर बहुत अधिक निर्भर होते हैं।
मंडाविया ने कहा कि इस कदम से किसानों को रियायती, सस्ती और उचित कीमतों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।