नई दिल्ली। मंगलवार को खालिस्तान पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है। NCERT ने 12वीं की नई किताब से खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला किया है।
यहां बता दें कि SGPC ने एनसीआरटी को पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की थी। इस मामले में स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा कि आनंदपुर साहिब संकल्प पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर एसजीपीसी ने एनसीईआरटी को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि एनसीईआरटी की किताब में खालिस्तान की मांग को लेकर कई अध्याय हैं, जिसे अब हटाने का फैसला किया गया है। बता दें, यह फैसला ऐसे समय में किया जा रहा है, जब खालिस्तान के समर्थक भारत समेत कई और देशों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस ने खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।