कृषि मंत्री से मिले बीएयू श्रमिक, नियुक्ति को लेकर की बात

झारखंड
Spread the love

रांची। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से झारखंड कर्मचारी मजदूर संघ (बीएयू) का शिष्‍टमंडल 17 मई को मिला। उनसे विवि में चतुर्थवर्गीय पदों पर हो रही नियुक्ति को लेकर चर्चा की।

संघ के महामंत्री नेयामत अंसारी ने उन्‍हें बताया कि बिरसा कृषि विद्यालय के अंतर्गत चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए 30 जनवरी, 2023 को विज्ञापन निकाला गया है। इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।

इस बीच मीडिया के माध्‍यम से पता चला कि कृषि विभाग की ओर से इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्‍होंने मंत्री को बताया कि प्रक्रिया को लेकर किसी ने गलत जानकारी विभाग को दी है। नियुक्ति प्रक्रिया रोके जाने से बीएयू श्रमिकों में रोष व्याप्त है।

महामंत्री ने बताया कि विवि में 773 सत्यापित आकस्मिक श्रमिक हैं। वे दो-ढाई दशक से यहां काम कर रहे हैं। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से उनमें उम्‍मीद जगी थी। चतुर्थ पदों पर नियुक्ति का अधिकार विश्वविद्यालय प्रबंधन को है।

श्रमिकों ने मंत्री से नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने का आग्रह किया। मंत्री ने इस संबंध में नियमसम्‍मत कार्रवाई करने का आश्‍वासन शिष्‍टमंडल को दिया। मौके पर नेयामत अंसारी के अलावा संजर आलम, माधुरी लकड़ा, मो इरशाद भी मौजूद थे।