केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर खूंटी संसदीय क्षेत्र के विकास पर चर्चा की अर्जुन मुंडा ने

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। खूंटी के सांसद एवं जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से से 17 मई को मुलाकात की। उनसे अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी से संबंधित कुछ समस्याओं और विकास के बारे में चर्चा हुई।

मुंडा ने रेल मंत्री से सरायकेला खरसावां स्थित सीनी में रेल चक्का निर्माण के लिए पहल करने, नामकुम-कांड्रा रेल लाइन का काम शीघ्र शुरू करने, हटिया- बंडामुंडा रेल खंड में कंहरवा-तांती-पर्वोटोनिया-ओर्गा स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य, सीनी और मुंडाटांड रेलवे गेट के बीच सड़क निर्माण के सहित कई ट्रेनों के ठहराव के बारे में चर्चा की।

इसी तरह हरदीप पुरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की कई समस्याओं और विकास के बारे में चर्चा की।