उत्तर प्रदेश। बिन विचारे जो करे, सो पाछे पछताए, काम बिगाड़े आपनो जग में होत हंसाए…यह वाक्य इनपर बिल्कुल सटीक बैठता है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दो समाजों पर टिप्पणी करने वाले नेताजी ने उठक-बैठक लगाई। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक दल के नेता का वीडियो वायरल हुआ। दो समाज के वोट को लेकर उन्होंने टिप्पणी की थी। एक बैठक में नेता दो समाज के लोगों को खरी-खरी सुनाई।
इसके बाद क्या था उस नेता के खिलाफ उन लोगों के सामज में गुस्सा था जिसके बाद पार्टी ने भी उस नेता को झाड़ लगाई। इसके बाद नेता ने सोशल मीडिया में एक वीडियो डाला और उसमें उसने कान पकड़कर माफी मांगी। इस वीडियो में नेता उठक-बैठक करता हुआ भी नजर आया।
फिरोजाबाद के दल के एक नेताजी पर दो समाजों के वोट को लेकर की गई टिप्पणी भारी पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद डेमेज कंट्रोल के लिए पूरी पार्टी जुट गई। पार्टी द्वारा नेताजी को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई।
इधर इसे लेकर एक समाज की बैठक में पार्टी नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई गई। इसके बाद टिप्पणी को लेकर उन नेताजी का उठक-बैठक करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बीते दिनों एक पार्टी के नेताजी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में नेताजी द्वारा दो समाजों के वोट को लेकर टिप्पणी की गई थी। यह वीडियो वायरल होते ही पार्टी के प्रत्याशी खेमे एवं संगठन में भी खलबली मच गई।
इधर वायरल वीडियो को देखकर दोनों समाज के लोगों में भी आक्रोश फैल गया। इसे लेकर दोनों समाजों के बीच में उठते विरोध को देखते हुए पार्टी भी सक्रिय हो गई।
डेमेज कंट्रोल करने के लिए पार्टी के नेताओं ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए। पार्टी में शामिल दोनों समाज के नेता भी इस वीडियो को लेकर खासे नाराज दिखाई दे रहे थे। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस पूरे मामले को देखते हुए उन नेताजी को बुलाकर इसके लिए खासी फटकार भी लगाई।
इसके बाद में उन नेताजी का कैमरे के सामने उठक-बैठक करते हुए रविवार को वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें नेताजी अपने द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर दोनों समाज के लोगों से माफी मांगते दिख रहे थे।