रांची। सीएमपीडीआई के गोंदवाना क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता ने 14 अप्रैल को खेल मैदान में किया।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 12 लीग मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम में एक महिला खिलाड़ी अनिवार्य है। प्रत्येक पारी का पहला ओवर महिला खिलाड़ियों के साथ आरंभ होगा। टूर्नामेंट 16 अप्रैल तक चलेगा।
उद्घाटन समारोह में पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, गोंदवाना क्लब के सदस्य और उनके परिवार के सदस्य तथा खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।