विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मंडरा गांव निवासी सुनील पासवान के घर में मंगलवार की शाम में आग लग गई। इससे 18 हजार नकद के साथ लाखों रुपये के घरेलू सामान जलकर राख हो गये। आग लगने के बाद घर वालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।
ग्रामीणों के प्रयास और पानी टैंकर के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान सुनील पासवान भी झुलस कर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
घटना के संबंध में सुनील पासवान की पत्नी सबिता देवी ने बताया कि इसी झोपड़ी में अधिक से अधिक घरेलू सामान रहता था। सभी सो रहे थे और अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं है। आग बुझाते तक घर में रखे दो चारपाई, घरेलू बर्तन, 40 किलोग्राम अरहर, चावल, खेसारी, सभी लोगों का कपड़ा सहित कई घरेलू सामान जल गये। बाहर से पति भी कुछ देर पहले आए थे। कपड़ा खोलकर घर में रखे थे। उस कपड़े में 18 हजार रुपए थे। वह भी जल गया।
घटना की जानकारी के बाद मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकुश कुमार रवि बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। खेद प्रकट किया। आग लगने की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अरुण राम ने कहा कि वह पदाधिकारियों से मिलकर उचित मुआवजा दिलवाने का काम करेंगे।
घटना के संबंध में अंचल अधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि अभी किसी से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही जांच कराने के बाद उस गरीब परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर सुभाष पासवान, सत्येंद्र पासवान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।