रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर जाने-माने पत्रकार/साहित्यकार सुनील सौरभ को यथासंभव मदद करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि सुनील सौरभ की स्थिति नाजुक है। वे पारस अस्पताल (पटना) में गत 15 दिनों से इलाजरत हैं। वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे मल्टी आर्गन फेल्योर का मामला बताया है।
गौरतलब है कि सुनील सौरभ पटना के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत करनौती ग्राम के निवासी हैं। वह करीब 40वर्षों से पटना एवं मगध क्षेत्र में पत्रकारिता करते रहे हैं। उन्हें देश की कई संस्थाओं द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कई रचनाएं/पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
इसके पूर्व पत्रकारों के कई संगठनों द्वारा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संदेश संप्रेषित कर सुनील सौरभ को यथोचित सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।
सौरभ की पत्नी सुभद्रा सिंह की ओर से भी व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर आर्थिक सहयोग की अपील की गई है।