रेलवे के मानचित्र में शामिल हो सरायकेला जिला, भारत संस्कार ट्रस्ट ने पीएम मोदी से की मांग

झारखंड
Spread the love

सरायकेला। भारत संस्कार ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद‌ वार्ष्णेय ने दैनिक भारत 24.कॉम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि रेलवे के मानचित्र में सरायकेला का नाम शामिल हो। सरायकेला में एक रेलवे स्टेशन हो, जिसे पूरे देश से जोड़ा जाये।

श्री वार्ष्णेय ने कहा कि सरायकेला एक जिला के साथ झारखंड की कला संस्कृति का प्रमुख केन्द्र रहा है। यहां का छऊ नृत्य पूरे विश्व में प्रसिद्ध रहा है, पर अफसोस इस बात का है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे‌ होने के बाद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।


उन्होंने कहा कि सरायकेला जाने का एक मात्र साधन सड़क परिवहन है। रेल और हवाई परिवहन दूर की कौड़ी है। अगर रेल और हवाई परिवहन से सरायकेला जिला जुड़ जाये, तो देश-विदेश के छऊ नृत्य कलाप्रेमी और पर्यटक रेल और हवाई मार्ग से यहां सुगमता से पहुंच सकेंगे। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।