नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल के नए निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह होंगे। इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।
निदेशक तकनीकी के पद के लिए बोर्ड ने 24 अप्रैल को इंटरव्यू लिया था। इसमें विभिन्न कंपनियों के 9 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इसमें संजय कुमार सिंह का चयन किया गया। सिंह वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में बतौर सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कार्यरत हैं।
इंटरव्यू में हिस्सा लेने वालों में एसईसीएल के जीएम विद्या नाथ झा और हेमंत एस पांडे, ईसीएल के जीएम प्रशांत कुमार, एनसीएल के जीएम हरीश दुहन और राजीव कुमार, एनटीपीसी के एजीएम डॉ बिनय कुमार और विक्रम चंद्र दूबे, जेएसडब्ल्यू स्टील के संजय कुमार सिंह और जीएचसीएल लिमिटेड के सीनियर जनरल मैनेजर धनंजय कुमार शामिल हैं।