स्मार्ट फोन में चाहे जितने ऐप डाउनलोड कर लें, नहीं आएगी स्टोरेज की दिक्कत, यहां जानें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। मोबाइल से हमारी जिंदगी आसान हो गयी है। जानकारी से लेकर अपनों से संपर्क तक। सभी कुछ मोबाइल से। अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो इसमें कई सारे ऐप्स भरे पड़े होंगे। हालांकि कम स्टोरेज वाले फोन्स में ज्यादा ऐप डाल दिए जाएं, तो डिवाइस थोड़ा स्लो हो जाता है। या फिर ये हैंग होने लगता है। अब ज्यादातर चीजें ऐप पर उपलब्ध हैं। घर की ग्रॉसरी मंगवाने से लेकर बिल भरने तक सारे जरूरी कामों के लिए ऐप बना दिया गया है।

अब दिक्कत ये है कि इतने सारे ऐप कोई अपने फोन पर रखे कैसे? आज नहीं तो कल हर कोई ऐप स्टोरेज की समस्या से जूझ रहा होता है। Google का नया फीचर आपकी मुश्किल को आसान बना सकता है। आईए जानिए कैसे…

ये है Google Auto-archive फीचर
गूगल एंड्राइड यूजर्स के लिए Auto-archive फीचर लेकर आया है। इसके बाद आप बिना कोई ऐप डिलीट किए फोन का स्पेस फ्री कर सकते हैं। इस फीचर के साथ फोन में कम इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स को पार्शियली हटाया जाता है। इससे फोन का काफी सारा स्टोरेज स्पेस खाली हो जाता है।

ध्यान रहे इस फीचर से कोई भी ऐप डिलीट नहीं होगा, बल्कि सिर्फ स्टोरेज खाली किया जाएगा। यानी इसके बाद भी आपके फोन में ऐप के आइकॉन नजर आएंगे। साथ जिस ऐप को पार्शियली हटाया जाएगा, उसके आइकॉन पर क्लाउड का सिंबल नजर आएगा।

आईए जानें दोबारा कैसे एक्सेस करेंगे ऐप
अगर आप पार्शियली हटाए गए ऐप को दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बस इसके आइकॉन पर क्लिक करना है। हालांकि यह तभी तक मुमकिन होगा जब तक कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही अर्काइव किए गए ऐप्स में आपका लॉग इन डेटा और दूसरी डिटेल्स सेव रहेंगी।

कैसे इस्तेमाल करें गूगल का नया फीचर
जब आप फोन पर कोई नया ऐप डाउनलोड करेंगे और आपके फोन का स्टोरेज फुल होगा, तो आपके डिवाइस में एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। इसमें auto-archive को चालू करने की परमीशन मांगी जाएगी। जब एक बार इसे एक्टिवेट कर देंगे तो आपके डिवाइस में बेहद कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स पार्शियली हट जाएंगे।