उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा; अब अतीक के वकील भी आए लपेटे में

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उमेश पाल हत्याकांड में नये खुलासे से सनसनी फैल गई है। इसमें वकील खान सौलत हनीफ की भी भूमिका सामने आ रही है.

एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया है. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गई थी.

अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश पाल की उन्हीं तस्वीरों को दूसरे शूटरों को बढ़ा दिया था. इसके बाद 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल मर्डर केस में अब अतीक के वकील हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है.

उमेश पाल के किडनैप केस में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में बंद है.

शनिवार को अतीक और अशरफ की जिस तरह से हत्या हुई और जिस तरह से यूपी पुलिस हाथ धोकर अतीक के गैंग के पीछे पड़ी और अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ… उससे अतीक के गैंग में डर की एक लहर सी दौड़ गई.

यहां तक कि जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों के बर्ताव में बदलाव आया है और अतीक के तमाम गुर्गों ने पुलिस से बचने के लिए अब अपने-अपने मोबाइल ही बंद कर दिए हैं.

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ जेल में बंद उमर का हाव-भाव बदल गया है. असद के एनकाउंटर की खबर जैसे ही उमर अहमद को मिली थी, तो वो बैरक में अचानक घुटनों पर ही बैठ गया था और ऊपर देखकर दुआ मांगने लगा था.

वहीं अतीक और अशरफ की हत्या की खबर उसे रविवार को मिली थी. उसने तुरंत पूछा था कि किसने हत्या की? क्या वो पकड़े गए? क्या उनका भी एनकाउंटर हुआ है?

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बेटा उमर एक ही झटके में बदल गया लेकिन उसके दूसरा बेटा अली का नजरिया अपने बड़े भाई के मुकाबले एकदम बदला हुआ था. नैनी जेल में अली, पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के बाद हिल गया.

पिता के मारे जाने के गम में अली ने जेल में खाना पीना छोड़ दिया. अली को बैरक से निकालकर रात में ही अस्पताल में भर्ती किया गया.