शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण पर मुख्यमंत्री बात करने का भरोसा दिलाया अल्‍पसंख्‍यक मंत्री ने

झारखंड
Spread the love

  • संघ के प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का किया आग्रह

मधुपुर (देवघर)। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन से उनके आवासीय कार्यालय मधुपुर में मिले। उन्‍हें अंतर जिला स्थानांतरण समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश के शिक्षक लगातार सरकार से अंतर जिला स्थानांतरण की मांग करते आ रहे हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अंतर जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर गंभीरता से काम भी कर रही थी।

दिवंगत शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का एक मौका दिया जाएगा। अफसोस कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं। अभी तक अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

संघ ने कहा कि शिक्षक विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। मंत्री से निवेदन किया गया कि अंतर जिला स्थानांतरण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कराया जाए।

इसपर मंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि अभी हम लोग शोक में हैं। मैंने शिक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत की थी, जिस पर उन्होंने कहा था कि अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दिशा में काम भी चल रहा है।

मंत्री ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण समेत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज़रूरत हुई तो मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। मौके पर संघ के शाहज़हां मिर्जा भी उपस्थित थे।