प्रेमसंस मोटर्स में मारुति‍ सुजुकी की प्रीमियम एसयूवी नेक्सा Fronx लॉन्‍च, जानें कीमत और खूबी

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। प्रेमसंस मोटर के झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित नेक्सा शोरूम में मारुति‍ सुजुकी की नई प्रीमियम एसयूवी फ्रॉक्स (Fronx) की डिस्प्ले और लॉन्चिंग की गई।

जेनरल मैनेजर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि Fronx की अब तक 125 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग निरंतर चालू है।

इस एसयूवी में पहला इंजन 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर’ बूस्‍टरजेट ‘पेट्रोल है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपये रखी है।

इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में 9.0 इंच स्मार्टप्ले प्रो+टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नि‍चले वेरिएंट में 7.0 इंच की स्क्रीन), वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा है।

इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और रियर एसी वेंट भी शामिल हैं।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं।

प्रेमसंस मोटर के डायरेक्टर अवध पोद्दार ने कहा कि Fronx को लेकर ग्राहको में काफी उत्साह है। हमारी टीम भी काफी खुश और उत्साहित है।