Jharkhand : हर माह 14 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में होगा स्वास्थ मेला

झारखंड
Spread the love

रांची (Jharkhand)। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने एवं लोगों के बीच चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए हर महीने की 14 तारीख को प्रत्येक हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। भारत का सबसे पहला हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर आज के दिन 2018 में खोला गया था, जिसकी पांचवीं वर्षगांठ पूरे देश ने मनाई।

इसी क्रम में 14 अप्रैल को रांची जिला अंतर्गत स्वास्थ्य मेला के प्रोत्साहन के लिए साइकिल रैली और बैलून उड़ाकर IEC कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (मारवाड़ी कॉलेज) के स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि स्टेट नोडल ऑफिसर (NCD Cell) डॉ ललित रंजन पाठक थे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ शशिभूषण खलको (ACMO), डॉ असीम कुमार मांझी (DRCHO), डॉ अजिमुरब मुस्तफी (DCO एवं Nodal Officer NCD Cell) ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक श्रीमती डॉ जोरन एस कंडुलना द्वारा साइकिल चलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया गया।

उपरोक्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के जागरुकता एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक माह के 14 तारीख को झारखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला के आयोजन का निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान सरोज कुमार, सुशांत कुमार, जिला परामर्शी, अभिषेक कुमार, कार्यक्रम सहयोगी, NCD Cell, सतीश कुमार, सोशल वर्कर, NTCP एवं RCCF(Tata Trust)के नीरज कौशिक ने भी भाग लिया।