Jharkhand : कल से स्‍कूलों की टाइमिंग को लेकर ये आदेश दिया शिक्षा सचिव ने

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड त्र Jharkhand) में अत्यधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया था। यह आदेश 25 अप्रैल तक प्रभावी था। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कल यानी 26 अप्रैल से स्‍कूलों की टाइमिंग को लेकर सभी डीएसई और डीईओ को आदेश दिया है।

जानकारी हो कि गर्मी के मद्देनजर राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 5 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलाने का निर्देश दिया था। कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित करने की बात कही थी।

सचिव ने जारी आदेश में कहा था कि इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी। मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा।

इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा। यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2023 तक लागू था।

सचिव ने लिखा है कि वर्तमान में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए झारखंड में संचालित सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्‍त/अल्‍पसंख्‍यक सहित सभी कोटि के विद्यालय कल यानी 26 अप्रैल से पूर्व से निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे।

निजी स्कूल आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपने प्रबंधन के निर्णय के अनुसार कार्य करेंगे।

जानकारी हो कि आपका अपना न्‍यूज वेबसाइट dainikbharat24.com  ने पहले ही स्‍कूल की वर्तमान टाइमिंग में बदलाव करने की जानकारी दी थी। बताया था कि बारिश के कारण तापमान में जबरदस्‍त गिरावट आई है। इसके लेकर स्‍कूल की टाइमिंग में बदलाव संभव है।