Jharkhand : जमीन घोटाला मामले में IAS छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ED की रेड

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। जमीन घोटाला मामले में झारखंड (Jharkhand) कैडर के आईएएस (IAS) छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ED रेड कर रही है। इसका खुलासा झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने किया। उन्‍होंने 13 अप्रैल को ट्व‍िट कर यह जानकारी दी। बताया जाता है कि रेड आईएएस की पत्‍नी लवली और उनके करीबी के यहां भी हो रही है। कई सीओ और जमीन कारोबारी भी निशाने पर हैं।

बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि खबर आ रही है कि रांची में हुए 10 हजार करोड़ रुपए के ज़मीन घोटाले के मुख्य किरदार आईएएस (पूर्व डीसी) छवि रंजन के रांची, जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों के 22 ठिकानों पर ED की रेड चल रही है।

मरांडी ने आगे लिखा कि ये वही अफ़सर है, जिसने कोडरमा में डीसी रहते कीमती सरकारी सागवान के पेड़ों की चोरी की थी। इस मामले में चार्जशीटेड यह अफ़सर हाईकोर्ट से जमानत पर है।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को राजधानी रांची में डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद के लिये ऐसे ही अफसर की ज़रूरत थी। “प्रेम” की कृपा बरसी और छवि रांची में जमीन लूटपाट के लिये ही लाये गये। इन सबों ने देश और मातृभूमि की रक्षा करने वाली सेना तक की जमीन को बेच खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मरांडी ने आगे लिखा कि इनकी करतूतों और इनके खि‍लाफ़ उच्चाधिकारियों की जांच एवं कार्रवाई की रिपोर्ट को दबाये बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मैंने कई बार पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया, लेकिन वो चुप्पी साधे रहे।

पूर्व सीएम ने वर्तमान सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत जी, अपराध करना और और अपराधी को बचाना समान जुर्म है। इस जांच की आंच भी अगर आप तक पंहुचेगी तो आदिवासी होने की दुहाई मत देने लगिएगा।