रात में जब्‍त किया गया अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडिपुर गांव स्थित बालू घाट से मंगलवार की रात में अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्‍टर सुंडिपुर गांव निवासी संतु चौधरी के पुत्र नन्हकू चौधरी का बताया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन करने की सूचना प्राप्त हुई थी। वहां छापामारी अभियान चलाकर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले लाया गया है।

इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने के लिए कांडी प्रखंड के अंचल अधिकारी अजय कुमार दास को प्रेषित किया गया है।