IAS Transfer-Posting : रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस क्रम में प्राथमिक शिक्षा निदेशक का तबादला भी कर दिया गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 12 अप्रैल को जारी कर दिया।
योजना एवं विकास सचिव रहे डॉ अभिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विमाग का सचिव बनाया गया है। डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव (राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग) और सचिव (आपदा प्रबंधन प्रभाग) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
जल संसाधन सचिव के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार (अतिरिक्त प्रभार- प्रशासक, सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव (योजना एवं विकास विभाग) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग) के पद पर पदस्थापित श्रीमती विप्रा भाल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव (वाणिज्य कर विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित चन्द्रशेखर (अतिरिक्त प्रभार- निदेशक, प्राथमिक शिक्षा और निबंधन महानिरीक्षक) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) के पद पर अपने ही वेतनमान में नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।