यहां CM के सम्मान में कुत्ते ने की ये गुस्ताखी, FIR दर्ज़, देखें वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

आंध्र प्रदेश। हैरान कर देने वाली खबर आंध्र प्रदेश से आ रही है। यहां मुख्यमंत्री (CM) जगन मोहन रेड्डी के सम्मान में एक कुत्ते ने ऐसी गुस्ताखी की कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी गई है। शिकायत करने वाली महिला ने कहा है कि कुत्ते को उसके जुर्म की सजा मिलनी चाहिए। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि कुत्ते को पकड़कर जेल भेज दीजिए।

बता दें कि कुत्ते ने एक दीवार पर लगाए गए पोस्टर को फाड़कर हटा दिया था। घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें कुत्ता पोस्टर को अपनी दातों से पकड़कर फाड़ता और उसे नीचे फेंकता दिख रहा था। इसके चलते तेलुगु देशम पार्टी की समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।

इस घटना का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पहले पोस्टर को सूंघता है। इसके बाद वह उसे दांत से पकड़कर फाड़ने की कोशिश करता है। पोस्टर पकड़ में नहीं आने पर कुत्ता अपने दोनों अगले पैर दीवार पर रखता है और पोस्टर को कुरेदता है। इसके बाद वह पोस्टर को दांत से पकड़कर फाड़ता है और नीचे गिरा देता है।

अपनी शिकायत में उदयश्री ने कहा कि कुत्ता द्वारा पोस्टर फाड़ा जाना मुख्यमंत्री का अपमान है। कुत्ता और उसे ऐसा करने के लिए उकसाने वालों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके मन में जगन मोहन रेड्डी के लिए सम्मान है। कुत्ता द्वारा सीएम का पोस्टर फाड़ने से उसे काफी दुख हुआ है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में ‘जगन्नान मां भविष्यथू’ नाम का नया कार्यक्रम चला रहे हैं। ‘जगन्नान मां भविष्यथू’ का मतलब जगन अन्ना हमारा भविष्य है। YSRCP द्वारा इसके लिए पूरे राज्य में सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुत्ते ने जिस पोस्टर को फाड़ा, उसे इसी कार्यक्रम के सिलसिले में दीवार पर लगाया गया था।