सुनहरा मौकाः 10वीं हैं पास, तो कॉटन यूनिवर्सिटी में पाएं सरकारी नौकरी, 52000 होगी महीने की सैलरी, जानें अप्लाई करने की अंतिम तारीख

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। आप दसवीं पास हैं, तो यह खबर आपके काम की है। उम्मीदवार जो भी नवीनतम सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स की तलाश कर रहे हैं, वे इस शानदार अवसर का उपयोग कर सकते हैं। कॉटन यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट recruit.cottonuniversity.ac.in पर भर्ती से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस नवीनतम कॉटन यूनिवर्सिटी भर्ती के माध्यम से चपरासी, प्रशासनिक हेल्पर, चौकीदार, माली, हॉस्टल बियरर, आया, कुक के 45 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो अपने करियर को लेकर गंभीर हैं और यदि आप कॉटन यूनिवर्सिटी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हुई थी और 2 मई को समाप्त हो जाएगी।

जानें पदों की संख्या


चपरासी/प्रशासनिक सहायक- 12 पद
चौकीदार- 7 पद
माली- 5 पद
हॉस्टल बेयरर- 13 पद
आया- 2 पद
कूक- 6 पद

जानें मिलने वाली सैलरी


जिन उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती प्रक्रिया के तहत होता है, उन्हें ग्रेड पे 4400 रुपये के जरिए 12,000 रुपये से 52,000 रुपये दिए जाएंगे।

जानें उम्र सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 01 जुलाई तक 38 वर्ष से कम होना चाहिए. असम सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जानें शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर प्रवीणता / ड्राइविंग / एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ / डीटीपी / मान्यता प्राप्त कैटरिंग से अनुभव होना चाहिए।