gaya

गया जिलाधिकारी ने खिलाड़ी मो शमीम को किया सम्मानित

बिहार खेल देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने अंतराष्‍ट्रीय खिलाड़ी मो शमीम को सम्‍मानित किया। गया समाहरणालय सभाकक्ष में 8 अप्रैल को आयोजित सम्मान समारोह में उन्‍हें सम्‍मानित किया गया। फ्रांस के मेटल शहर में आयोजित दसवीं अंतरराष्ट्रीय येविलिपिक प्रतियोगिता में गया शहर के मो शमीम आलम ने देश के लिए कांस्य पदक जीता था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मो शमीम आलम को सम्मानित कर शुभकामना और बधाई दी। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मोती करीमी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मो हामि‍द अली के साथ डॉ आनंद कुमार (फिजियो) भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार का नाम रोशन करने वाले बिहार के ऐसे खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी खर्च वहन करना पड़ता है। शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फरासत हुसैन ने मो शमीम को आर्थिक सहयोग किया, जिसके कारण उन्‍होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए पदक जीता।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व में भी 2016 में प्रांत के लिए 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। उस समय भी डॉ फरासत हुसैन ने आर्थिक सहयोग कर भेजने का काम किया था। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी महसूस हो रहा है कि भारत के लिए मो शमीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।