बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वविद्यालय चिकित्सालय में बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय चिकित्सालय में संचालित शिविर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जांच सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि बीएयू एवं टाइटन आई प्लस वीएलएस टाइम एंड विजन, रांची के संयुक्त तत्वावधान में शिविर होगा। इसमें नेत्र, नेत्र रोग, आंख की रोशनी, चश्मा फ्रेम आदि की जांच कर चिकित्सा सलाह दी जाएगी।

शिविर में विश्वविद्यालय अधीनस्थ सभी निदेशालय, सभी संकाय एवं महाविद्यालयों, सभी यूनिट के विद्यार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक, पदाधिकारी, कर्मचारी, आकस्मिक मजदूर एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क जांच की जाएगी।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने इसे विश्वविद्यालय परिवार में भविष्य में होने वाले गंभीर नेत्र रोगों से बचाव का अवसर एवं इलाज की सुरक्षा कवच प्रदान करने कोशिश बताया है। उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को निःशुल्क जांच शिविर में भाग लेकर चिकित्सा लाभ लेने का संदेश दिया है।