विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सबुआं की भूमि पर विगत 60 वर्षों से लोगों ने कब्जा कर रखा है। अंचल अधिकारी अजय कुमार दास के निर्देश पर 18 मार्च को उक्त भूमि की सरकारी अमीन ने कर्मचारी दीपक कुमार यादव की उपस्थिति में मापी की थी। खूंटा गाड़ दिया था।
बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भूमि का घेराव करने लगे। तभी अतिक्रमणकारी हरीगंगा राम व उनके दो पुत्र अमरेशचंद्र व बालमुकुंद राम ने काम रोक दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बदतमीजी भी की। समिति के सदस्यों और प्रधानाध्यापक को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डर गए। काम को रोक दिए।
इस संबंध में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे ने कांडी अंचलाधिकारी व कांडी थाना को आवेदन देकर उक्त मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई गई है। दिए गए आवेदन पर प्रबंधन समिति के सदस्य और कई ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
पूछे जाने पर कांडी अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि उक्त विद्यालय की जमीन के जिस चौहदीदारों को कोई आपत्ति हो, वे अमीन बुलवाकर मेरी उपस्थिति में मापी कराएं। संतुष्ट हो लें। बेवजह सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने व सरकारी जमीन पर जबरदस्ती अतिक्रमण करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव कुमार चौबे उर्फ बब्लू चौबे, शिक्षक सुनील कुमार, ग्रामीण जयराम चौबे, अवधेश पांडेय, अक्षयबर चन्द्रवंशी, विदेशी तातो, अनिल तातो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।