रांची। सीसीएल के लापता अधिकारी गोरेलाल सिंह की लाश कोडरमा में मिली। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक गोरेलाल सिंह सीसीएल के मगध संघमित्रा एरिया में बतौर सीनियर माइनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह खलारी के सुभाष नगर स्थित घर से 22 अप्रैल की सुबह टहलने निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे।
गोरेलाल के घर वापस नहीं आने पर रविवार की शाम उनके बेटे सुमन सिंह ने खलारी थाना में सनहा दर्ज कराया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उनकी तलाश में जुट गई थी। लगातार प्रयास के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी।
आज यानी 24 अप्रैल को लापता सीसीएल अधिकारी गोरेलाल सिंह का शव मिला। लापता होने के 48 घंटे बाद कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के लाराबाग रेलवे हॉल्ट के पास उनकी लाश मली। लाश के पास रस्सी भी पड़ी है। उनकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा है।
फिलहार पुलिस जांच में जुटी है। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
अधिकारी की लाश मिलने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। पूरे मुहल्ले के लोग सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा जाएगा।