नई दिल्ली। कोल इंड़िया (Coal India) को 3 मई को नया चेयरमैन मिल जाएगा। इस पद के रेस में कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के सीएमडी, आईएएस और आईआरएस अधिकारी भी हैं।
जानकारी होगी कि वर्तमान सीएमडी प्रमोद अग्रवाल का कार्यक्रम 30 जून, 2023 को समाप्त हो रहा है। यह पद 1 जुलाई से पद रिक्त हो जाएगा। ऐसे में नए चेयरमैन के चयन की कार्रवाई लोक उद्यम चयन बोर्ड ने शुरू कर दी है।
बोर्ड ने इसके लिए योग अफसरों से आवेदन मंगाया था। इसके बाद इंटरव्यू के लिए साथ अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया है। उन्हें 3 मई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। यह इंटरव्यू वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
चेयरमैन के लिए सूचीबद्ध अधिकारियों में ईसीएल के सीएमडी एपी पांडा, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, एनएमडीसी के डायरेक्टर फाइनेंस अमिताभ मुखर्जी, बीएसएनल के सीनियर जनरल मैनेजर प्रभु दयाल चिरानिया, मेघालय सरकार के वन विभाग के प्रधान सचिव अशोक वर्णवाल और कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स आलोक सिंह शामिल हैं।