Coal India : सीसीएल को मिले 16 डॉक्‍टर, यहां हुई पोस्टिंग, देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी सीसीएल को 16 नए डॉक्‍टर मिले हैं। उनकी पोस्टिंग भी कर दी गई है। डॉक्‍टरों में अधिकतर की पोस्टिंग एरिया के अस्‍पतालों में की गई है। इसका आदेश 4 अप्रैल को डिप्‍टी मैनेजर (पी-ईई) ने जारी कर दिया।

जानकारी हो कि कोल इंडिया और सहायक कंपनियों के अस्‍पतालों में कार्यरत डॉक्‍टर लगातार रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा बीच-बीच में कई इस्‍तीफा भी दे दे रहे हैं। इसकी वजह से डॉक्‍टरों की कमी हो रही है। इसका प्रतिकूल प्रभाव कंपनी के कर्मियों पर पड़ रहा है।

हालात को देखते हुए कोल इंडिया ने कई सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई-3) की भर्ती की। उनकी पोस्टिंग विभिन्‍न सहायक कंपनियों में की गई। इस क्रम में सीसीएल में भी 16 डॉक्‍टरों की पोस्टिंग की गई है।

ये है सूची