Bokaro : नक्‍सलियों ने मचाया तांडव, जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर में लगाई आग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले के बेरमो के गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र में नक्‍सलियों ने तांडव मचाया। उन्‍होंने 7 अप्रैल की रात जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर में आग लगा दिया। एसपी ने इस मामले की जांच करने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक ललपनिया थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित कैरी में पांच से सात नक्‍सली अपराधी ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी मशीन व चार ट्रैक्टर में आग लगा दि‍या। इस घटना में जेसीबी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन ट्रैक्टर का सिर्फ सीट जला। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

नक्सली नल जल योजना के तहत पाइपलाइन का काम किए जाने का विरोध कर रहे है। नक्सलियों ने धमकी दी है कि जो भी इस योजना में काम करेगा, उसका यही हश्र होगा।

जेसीबी ड्राइवर रवि कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है। उधर, बोकारो के एसपी चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक सभी गाड़ियां पीडीएस डीलर लीला साव की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि ललपनिया में इस तरह की घटना बर्षों बाद हुई है।

जानकारी के मुताबिक कैरी में 22 करोड़ की लागत से हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य पाइप बिछाई जा रही है। इस काम को करने के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर मालिक लीला साव के घर के सामने खड़ा किया गया था।

रात करीब 10.30 से 11 बजे के करीब हथियारबंद नक्‍सलियों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर में आग लगा दी। बताया जाता है कि आइयार और महुआटांड़ के बीच सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी को भी हथियारबंद नक्‍सलियों ने घटनास्थल पर बैठाकर रखा था। गाड़ी मालिक पीडीएस डीलर लीला साव को ढूंढ रहे थे।

लीला साव पड़ोस में ही किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। जब वह घर आ रहे थे, तब कुछ लोगों को हथियार और पुलिस की वर्दी में देखा। उनको बाइक से आते देख नक्‍सलियों ने कहा कि लीला आ रहा है। यही सुनकर लीला साव ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। मौके से भाग खड़ा हुए।

इसके बाद नक्‍सलियों ने एक-एक कर सभी गाड़ियों में आग लगाना शुरू किया। आग लगने से जेसीबी खाक हो गया। चारों ट्रैक्टर की सीट जल गई। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। घटना के काफी देर बाद अन्य थानों की पुलिस के साथ सभी पहुंचे। आग पर काबू पाया।

बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा कि घटना हुई है। जेसीबी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सभी ट्रैक्टर सुरक्षित है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि घटना में नक्सलियों का हाथ है या अपराधियों का।

एसपी ने कहा कि जिस किसी ने भी इस तरह की हरकत की है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।